VLT डिवाइस (AIS 140 मानक)
व्हीकल ट्रैकिंग लोकेशन डिवाइस (AIS 140 प्रमाणित), GPS तकनीक पर आधारित, एक अत्याधुनिक ट्रैकिंग डिवाइस है, जिसके माध्यम से हम अपने वाहनों की वर्तमान, प्रारंभ एवं गंतव्य स्थान की lस्थिति के सम्बन्ध में पूर्णतः सटीक और विश्वसनीय जानकारी प्राप्त होती है। विविध अनुप्रयोगों हेतु डिज़ाइन की गई उन्नत सुविधाओं के साथ व्हीकल ट्रैकिंग लोकेशन डिवाइस (AIS 140 प्रमाणित), के माध्यम से वाहनों की ट्रैकिंग और प्रबंधन को और अधिक सुगम बनाया जा सकता है ।
AIS 140 प्रमाणित वाहन लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस एक जीपीएस आधारित ट्रैकिंग डिवाइस है जो भारत सरकार द्वारा वाहनो की ट्रैकिंग एवं आपातकालीन स्थिति में चेतावनी जारी करने हेतु निर्धारित मनको को पूर्ण करता है l
एकीकृत कैसे करें आज ही खरीदें