
व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम(VTS) के बारे में
प्रदेश में खनिज परिवहन में प्रयुक्त वाहनों की वास्तविक समय में सतत निगरानी हेतु व्यवसायिक वाहनों पर वेहिकल ट्रैकिंग सिस्टम का उपयोग किया जाता है । व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम खनन वाहनों के स्थान और गतिविधियों की निगरानी के लिए जीपीएस, सेन्सर और अन्य ट्रैकिंग तकनीकों का उपयोग करते है।
- खनिज क्षेत्र से गन्तव्य स्थान तक खनिज लदे वाहनों की वास्तविक समय में निगरानी।
- गन्तव्य स्थान पर पहुंचने पर स्वतः फेरो की (Trip) समाप्ति।
- ट्रांजिट पास तभी निर्गत किया जायेगा जब पूर्व निर्गत ट्रांजिट पास की वैधता समाप्त हो जायेगी।