वाहन पंजीकरण
background

व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम(VTS) के बारे में

Monitor, manage, and optimize your fleet with real-time updates and insights.

  • होम
  • व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम(VTS) के बारे में

व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम(VTS) के बारे में

प्रदेश में खनिज परिवहन में प्रयुक्त वाहनों की वास्तविक समय में सतत निगरानी हेतु व्यवसायिक वाहनों पर वेहिकल ट्रैकिंग सिस्टम का उपयोग किया जाता है । व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम खनन वाहनों के स्थान और गतिविधियों की निगरानी के लिए जीपीएस, सेन्सर और अन्य ट्रैकिंग तकनीकों का उपयोग करते है।

  • खनिज क्षेत्र से गन्तव्य स्थान तक खनिज लदे वाहनों की वास्तविक समय में निगरानी।
  • गन्तव्य स्थान पर पहुंचने पर स्वतः फेरो की (Trip) समाप्ति।
  • ट्रांजिट पास तभी निर्गत किया जायेगा जब पूर्व निर्गत ट्रांजिट पास की वैधता समाप्त हो जायेगी।
Transport Portal

ट्रांसपोर्टरों हेतु एक एकीकृत पोर्टल, जोकि एक ही प्लेटफार्म पर अपने वाहनों का प्रबंधन, निगरानी एवं महत्वपूर्ण अलर्ट/नोटिफिकेशन की सुविधा प्रदान करता है

Vehicle Breakdown

उपखनिजों के परिवहन के दौरान वाहन खराब होने की स्थिति में वाहन चालक द्वारा इसकी सूचना खनिज विभाग को प्रेषित करने की सुविधा।

Owner Info

वाहन मालिक अपने वाहनों द्वारा खनिजों के परिवहन से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी विभागीय मोबाइल एप के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे.

Mileage Report

ट्रांसपोर्टर्स अपने वाहन के माइलेज की वैधता, वाहन से मैपिंग, सक्रियता की स्थिति इत्यादि का विवरण एक क्लिक में प्राप्त कर सकेंगे

Driver Report

वाहन मालिक, वाहन चालक की गलतियों/अवैध परिवहन की गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण कर सकेंगे

Breakdown Report

परिवहनकर्ता अपने वाहनों की ब्रेक डाउन रिपोर्ट सीधे अपने मोबाइल ऐप पर प्राप्त कर सकेंगे।

व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम हेल्प डेस्क में आपका स्वागत है – यहां आपको खनिज परिवहन से सम्बंधित समस्त समस्याओं के समाधान और सहायता हेतु संपर्क करे |

हेल्प डेस्क
+91-9511119551